शांता न्यूज

Rahul Gandhi : लाल वर्दी और बिल्ला नंबर 756, जब आनंद विहार स्टेशन पर राहुल बने ‘कुली’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मिले। यहां उन्होंने कुली की लाल यूनिफॉर्म पहनी और बैज भी लगाया। इसके बाद उन्होंने सिर पर सामान उठाया। इस दौरान उनके साथ मौजूद कुली राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। राहुल ने इसके बाद कुलियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा।

इसे लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया– ‘जननायक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों के बीच जाकर उनसे उनकी परेशानियों के बारे में बात कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1 अगस्त को अलसुबह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे थे। यहां उन्होंने सब्जियों-फलों के बढ़ते दाम को लेकर विक्रेताओं से बात की और उनकी समस्याएं पूछीं इस दौरान दुकानदार उन्हें घेरे दिखाई दिए थे।

इसके पहले राहुल ने हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई की थी। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की। इस दौरान किसानों और खेत मजदूरों के साथ खेती-किसानी पर बातचीत भी की। वहीं जून महीने में राहुल गांधी ने दिल्ली के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। एक फोटो राहुल एक बाइक में स्क्रू ड्राइवर से पेचकस कसते दिखाई दिए थे।

https://www.instagram.com/p/CxcVWbiyvKW/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

वहां मौजूद कुली ने राहुल गांधी की बांह पर कुली का बैच भी बांधा। जिस पर 756 नंबर लिखा था, यानी राहुल आज कुली नंबर 756 बने। आनंद विहार रेलवे स्टेशन के कुली ने मुलाकात के बाद राहुल गांधी को लेकर कहा कि जिस तरह राहुल गांधी आज अचानक से आनंद विहार पहुंचे। इस तरह 2024 में अचानक प्रधानमंत्री भी बनेंगे।

error: Content is protected !!