शहर में गुंडे बदमाशों का आतंक, लूटपाट की नीयत से व्यापारी को पीटा, सुभाष विश्वकर्मा सहित तीन पर अपराध दर्ज
कोरबा : शहर में एक बार फिर लूट की नीयत से मारपीट की वारदात हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां रविवार रात में चार युवकों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। इतना ही नही मारपीट से जब बिगड़ैल युवकों का मन नही भरा तो उसे होटल की जलती भट्ठी में धकेलने का प्रयास भी किया गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मिशन रोड कोरबा स्थित श्री फैंसी ड्रेस के संचालक आनंद रैकवार अपना माल रायगढ़ भेजने के लिए बस का समय जानने रात्रि लगभग 9:30 बजे पुराना बस स्टैंड आए हुए थे। राजा गुप्ता के होटल के पास स्थित पान ठेला वाले मोनू सिंधी से बस के बारे में पूछताछ कर ही रहे थे। इसी दरमियान पास में ही बैठ कर कुछ युवक शराब का सेवन कर रहे थे। उनमें से सुभाष विश्वकर्मा नामक युवक ने आनंद रैकवार के पास आकर लूट की नीयत से तुम मुझे क्यों घूर रहे हो कह कर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर आनंद से मारपीट करने लगा। घटना में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गले में एक सोने की चेन पहन रखा था जो घटना के बाद से गायब है।