शांता न्यूज

Breaking : लापता न्यूज़ एंकर की तलाश नए सिरे से शुरू, जेसीबी लेकर पुलिस ने फिर शुरू की खोदाई

कोरबा : जिले से लापता न्यूज़ एंकर सलमा मामले में शनिवार को बड़ा डेवलपमेंट हुआ है। स्क्रीनिंग मशीन लेकर पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मार्किंग की और इसके बाद नए सिरे से जमीन खोदने का काम शुरू कर दिया है। संभावना है कि जल्द ही जमीन के नीचे दफन राज बाहर आ सकता है। पुलिस मुख्य संदेही की भी तलाश में है।

error: Content is protected !!