सीविल लाईन थानांतर्गत ग्राम गोढ़ी में मिली एक युवक की लाश, हत्या का संदेह
कोरबा : शहर से लगे गांव गोढ़ी में केवटा डबरी के जंगल में एक युवक की लाश मिली है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है, इस संबंध में किसी तरह की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रथम दृष्ट्या युवक की हत्या करके शव जंगल में फेंक दिए जाने की आशंका है।स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस मृतक की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।
हाल फिलहाल में जिला में हत्या की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। छूरी और दीपका में हत्या के दो मामले प्रकाश में आए थे। एक में प्रेम प्रसंग तो दूसरे में पत्नी ने अपने पति की सुपारी किलिंग करवाई थी। इन दोनों मामलों का खुलासा भी पुलिस ने कर दिया था। आरोपी पकड़ लिए गए थे। इनके अलावा 5 साल पहले लापता न्यूज़ एंकर के मामले में भी हत्या कर सड़क किनारे दफनाए जाने की आशंका है। इसमे पुलिस जांच कर रही है। बीते पखवाड़े भर के भीतर हत्या से जुड़ा हुआ, इस तरह का यह चौथा मामला है।