शांता न्यूज

कर्ज चुकाने के बाद भी सूदखोर दे रहा है धमकी, 5 लाख के बदले वसूले 20 लाख

कोरबा : सूदखाेरी में ज्यादा रकम वसूलने के बाद धमकी देने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक बुधवारी बाजार बस्ती निवासी लालजी गुप्ता की रिपाेर्ट पर शिवशंकर अग्रवाल व उसके पुत्र वेणु गाेपाल अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लालजी गुप्ता ने रिपाेर्ट में बताया कि वह बेजा-कब्जा की जमीन पर मकान बनाकर निवासरत है। उसने स्वयं का मकान बनाने दादर खुर्द निवासी प्रोफेसर सुरेश चन्द तिवारी से जमीन का सौदा किया था, जो कि बाद में फर्जी निकला। उस जमीन काे खरीदने उसने 5 लाख शिवशंकर अग्रवाल से मासिक ब्याज में कर्ज लिया था। इसके बदले ब्याज समेत उसने 20 लाख से अधिक रकम अदा किए, लेकिन इसके बाद भी 6 लाख से अधिक रकम की मांग की जा रही है। शिवशंकर अग्रवाल द्वारा इसके लिए माेबाइल से धमकी दी जा रही है। मना करने पर शिवशंकर अग्रवाल का लड़का वेणु गोपाल ने घर आकर गाली-गलाैज और मारपीट कर धमकी दी। घर खाली कर कब्जा देने काे कहा। इसके बाद लालजी गुप्ता ने लिखित शिकायत की। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शिवशंकर अग्रवाल के विरुद्ध पहले भी एक 420 का प्रकरण दर्ज़ है, जिसमें वह हाईकोर्ट से जमानत पर है।

error: Content is protected !!