कोरबा : राजस्व विभाग में पदस्थ प्यून की बेटी ने की खुदकुशी, डॉगी की मौत के बाद बॉयफ्रेंड कर रहा था परेशान।

कोरबा : सिविल लाइन थाना रामपुर के अंतर्गत एक 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है। युवती की मां कलेक्ट्रेट के राजस्व विभाग में बतौर प्यून कार्यरत है। बेटी रायपुर में रहकर पढ़ाई करती थी और छुट्टियों में घर आई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती रिचा सोंधिया की दोस्ती रायपुर में अनिकेत मिश्रा नामक युवक से थी। जिसने युवती को एक डॉगी गिफ्ट किया था। रिचा डॉगी को लेकर कोरबा अपने निवास इरिगेशन कॉलोनी आ गई थी। इसी बीच डॉगी की तबीयत बिगड़ गई, और उसकी मौत हो गई। इसे लेकर अनिकेत लगातार रिचा को परेशान कर रहा था और उस पर आरोप लगा रहा था, कि उसने ही डॉगी को मारा है। जिससे युवती इस कदर परेशान हो गई कि उसने रविवार की दोपहर को आत्महत्या कर ली। घटना के बाद रिचा की मां दुर्गा सोंधिया का रो-रो कर बुरा हाल है। वो रायपुर निवासी युवक अनिकेत पर अपनी बेटी को परेशान करने का आरोप लगा रही है। दुर्गा युवक के विरुद्ध ठोस कार्रवाई चाहती है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवती को परेशान करने वाले युवक अनिकेत का मोबाइल फोन भी लगातार ऑफ आ रहा है।

error: Content is protected !!