शांता न्यूज

कोरबा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परसराम को मिली पक्की मकान की सौगात।

कोरबा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मित्र के सहयोग से परसराम ने पात्रता अनुसार पक्का मकान बनाने के लिए आवेदन, प्रस्ताव ग्राम पंचायत को वर्ष 2019 में दिया जो कि शीघ्र स्वीकृति के बाद पक्का मकान बनना शुरू हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से हितग्राही को चार किश्तों में कुल एक लाख बीस हजार रूपये मिले। इसके साथ ही महात्मा गाँधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से उसके परिवार को 90 दिवस की मजदूरी भी मिली। जिससे उसका पक्का मकान एवं पक्की छत बनाने का सपना पूरा हो सका है। परसराम का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से हम ग्रामीणों के पक्के मकान बनाने के सपने पूरे हो रहे है। उन्होंने बताया कि आवास निर्माण में उनके परिवार को मनरेगा से 90 दिनों की मजदूरी भी मिली है। इस पक्के मकान में अब वह अपने परिवार सहित सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन जी रहे है। उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पलता का कहना है कि पहले कच्चा मकान होने की वजह से कई प्रकार की दिक्कतें थी लेकिन अब पक्के मकान में पक्की किचन भी बन जाने से खाना बनाने में सहूलियत और सामान रखने की सुविधा भी मिल गयी है। पक्का मकान और पक्की छत बनने से उनका परिवार बहुत खुश है।

error: Content is protected !!